रात्रि साढ़े दस बजे के करीब ट्राफिक पुलिस की क्रेन जयपुर के बाईसगोदाम स्थित "क्रिस्टल पाम" माल आकर रूकती है. क्रेन से एक बच्चा उतरता है.साथ में वर्दीधारी पुलिसकर्मी भी है. बच्चा लोहे की पतली स्केल के माध्यम से "नो पार्किंग" में खड़ी एक कार का मुख्य गेट खोलने की कोशिश करता है.
मुख्य गेट न खुलने की स्थिति में दूसरी तरफ आता है और मात्र तीस सेकण्ड में वह अपनी तकनीक से किसी पेशेवर चोर की भांति गेट खोलने में कामयाब हो जाता है.
बच्चा अंदर घुस कर "हेंड ब्रेक " हटाता है. क्रेन आती है, बच्चा कार के आगे क्रेन का हुक लगाता है. क्रेन कार को उठाकर वहाँ से चालीस-पचास मीटर दूर ले जाकर खड़ी हो जाती है.
कार मालिक मेक्डोनाल्ड से दौड़ा हुआ आता है. मैं नजदीक जाता हूँ. पुलिस कर्मी पांच सौ रुपये लेकर कार छोड़ देता है. मुझे फोटो लेता देखकर पास आता है और मोबाइल छीन कर लास्ट वाला फोटो डिलीट कर देता है.
ध्यान देने वाली बात:
बच्चा किसी पेशेवर चोर की तरह एक मिनट से भी कम समय में कार का गेट खोल देता है,जबकि बच्चे की उम्र बारह या चौदह साल होगी. पुलिस कर्मी इस गैर जिम्मेदाराना तरीके से गाड़ी के गेट खुलने तक निगरानी करता है. कार के मालिक से रिश्वत लेकर कार को मुक्त कर देता है. और सबसे बड़ी बात उस वक़्त घडी में रात के साढ़े दस बज रहे होते है. अब इतनी रात कौनसी पुलिस "ऑन ड्यूटी" होती है ?
वैसे पुलिस वाला अपना नाम "राजेश कुमार" बताता है और कार का नंबर है- RJ 14 CB 4814" वाकया 15 मार्च 2012 की रात का है.
No comments:
Post a Comment